जिला स्तरीय शक्ति सर्वाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय शक्ति सर्वाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
दरभंगा अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बिरदीपुर, सिंहवाड़ा के प्रांगण में लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम परियोजना के तहत जिला स्तरीय शक्ति सर्वाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
इस बैठक की शुरुआत उपाध्यक्ष सचिन कुमार के द्वारा किया गया।सभी बच्चो ने बारी बारी से अपना अपना परिचय दिया।इसके बाद बच्चो ने राष्ट गान गाया।पिछले बैठक की समीक्षा की गई जिसमे जो मुद्दे का हल हो गया उस मुद्दे को लिखा गया।एवम जो मुद्दे हल नहीं हुआ उस मुद्दे को सितंबर माह में खत्म करने पर सभी ने निर्णय लिया।
अनामांकित बच्चा तथा ड्रॉप आउट बच्चा को चिन्हित करना है इस पर निर्णय लिया गया की बच्चो को चिन्हित करके स्कूल में नामांकन करवाना है।
बच्चो के सुरक्षा हेतु वार्ड स्तरीय भंगुरता मापक करने पर चर्चा किया गया।
शिक्षा विकसित करने हेतु अतिरिक्त सामग्री देने पर चर्चा किया गया ।
बच्चो से सबंधित सरकारी योजना पर चर्चा किया गया।
वार्ड नंबर 01 भपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र नही है इस पर चर्चा करके निर्णय लिया गया कि सीडीपीओ को आवेदन देंगे।
मध्य विद्यालय महेशपत्ति में विद्यालय कैंपस में मिट्टी करण करने संबंधित मुद्दे को 02 अक्टूबर को मुखिया जी आवेदन दिया जायेगा।
सभी सरवाइवर को उजाला शिक्षण सामग्री को दिया गया।
धन्यवाद ज्ञापन करके बैठक समाप्त किया गया।