कथावाचक बाल व्यास श्री श्रवण दास जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है
1 min readकथावाचक बाल व्यास श्री श्रवण दास जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है
मधुबनी : बासोपट्टी प्रखंड के अंतर्गत छतौनी पंचायत के जोकि गांव में श्रीमद् भागवत कथा के शुभ अवसर पर मिथिला के पाग, माला और चादर से मुझे श्री अमीरी झा जी के द्वारा सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ l
श्रीमद् भागवत कथा के संयोजक एवं संचालन श्री योगा दास जी महाराज एवं कथावाचक बाल व्यास श्री श्रवण दास जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है l
विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सभी ग्रन्थों का सार है और यही एक ऐसा ग्रन्थ है,जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है l यह बातें हम सभी जानते हैं और हर कथाओं में सुनने को भी मिलती है मगर कथा श्रवण के बाद उस पर अमल करने से ही पुण्य प्राप्त होता है l