वक्फ संशोधन बिल किसी भी सूरत में मंजूर नहीं: मो सरफराज एजाज़
1 min readवक्फ संशोधन बिल किसी भी सूरत में मंजूर नहीं: मो सरफराज एजाज़
हाजीपुर वैशाली । शराफत खान। ऑल इंडिया मिली कॉन्सिल बिहार के बैनर तले रविवार को महुआ मदनी नगर के नुरुल क़मर लाईब्रेरी में वक्फ बिल पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक-राजनीतिक सेवाओं में सदैव अग्रणी रहने वाले मुहम्मद सरफराज एजाज़ ने वक्फ बिल की खामियों एवं कमियों को स्पष्ट किया। उन्हों ने अपने भाषण में कहा कि इस बिल के जरिए केवल मुसलमानों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने सरकार से वक्फ संशोधन बिल 2024 को तुरंत वापस लेने की मांग की है, क्योंकि यह बिल संविधान में दिए गए अधिकारों के खिलाफ है, अगर सरकार औकाफ की रक्षा करना चाहती है, उसे वक्फ संपत्ति की रक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने चाहिए और वक्फ संपत्ति को सरकारी और गैर-सरकारी अवैध कब्जों से मुक्त कराकर वक्फ बोर्ड को सौंपे, उन्हों ने कहा कि यह आंदोलन जब तक बिल की वापसी नहीं किया जाएगा तब तक जारी रहेगी। सरकार ऐसे ऐसे कानून लागू कर सिर्फ़ मुसलमानों को टारगेट करने का काम कर रही है जो देश के लोग पूरी तरह से समझ चुकी है, आने वाले वक्त में जनता ऐसे नफ़रत फ़ैलाने और आग लगाने वाली पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी।