सडक हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत शोक की लहर
1 min read
सडक हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत शोक की लहर
वैशाली संवाददाता एहतेशाम फारीदी
जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के कोवाही में ओवर लोडिंग ट्रैक्टर ने स्कूली छात्र को रोंदा मौके पर पातेपुर थाना व बलिगांव थाना ने पहुँच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल से मिड डे मिल खाने के बाद किसी जरुरत से घर को गाई थी वापसी के दौरान रोशनी परवीन पिता अताऊर रहमान वार्ड 13 को बुरी तरह से कुचल दिया जिसके बाद छात्र का मौके पर ही मौत हो गई
हादसे के बाद गाँव के लोगो ने ट्रेक्टर चालाक को भी बुरी तरह मार पिट कर ज़ख़्मी कर दिया जिसको सदर अस्पताल रेफर किया गया है
मालूम हो की इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है जिसके कारण वहां के लोगों में काफी आक्रोश होने की वजह से सडक को जाम कर दिया गया था प्रशासन के समझाने के बाद जाम को ख़तम किया गया
लोगों का कहना है की चालाक नशे ke हालत में था और ट्रेक्टर भी बिना नंबर के ही रोड पे लावारिस हालत में चलती है जिसके वजह से ऐसी घटना आए दिन होती रहती है
देखें वीडियो