आदर्श पब्लिक स्कूल ने आयोजित की मातृ पितृ पूजन सह विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली ) जहां आज पश्चिमी सभ्यता को मानने वाले लोग वैलेंटाइन डे का आयोजन कर रहे हैं वहीं पर ग्रामीण अंचल में बसा महुआ प्रखंड क्षेत्र के सुरतपुर स्थित आदर्श पब्लिक विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं ने मातृ-पितृ पूजन दिवस का अनोखा
आयोजन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने माता पिता की पूजा-अर्चना कर अपनी भारतीय संस्कृति की अद्भुत परंपरा की प्रस्तुति दी। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक शंकर कुमार मालाकार , राम जानकी थेरेपी केंद्र के संचालक डॉ प्रमोद कुशवाहा, प्रेम प्रमिला आवासीय विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार , निहाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथिओ का स्वागत विद्यालय के निदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को लेकर पूछे जाने पर आदर्श पब्लिक स्कूल के निर्देशक शंकर कुमार मालाकार ने कहा कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम परम आवश्यक हैं। इस तरह के आयोजनों से आने वाली भावी पीढ़ी भारत देश को ऊंचाइयों तक ले जाएगी। माता-पिता व देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। बताते चलें कि इस करुणामई दृश्य देखकर विद्यालय परिसर मौजूद लोगों के आंखों में आसूं छलक पड़े। वहीं छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता का पूजन किया। छात्र-छात्राओं ने तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर माता-पिता की आरती उतारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।