महुआ में पुलवामा के शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली ) नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक पर युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। इस दौरान लोगों ने शहीद जवानों की वीरता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बताते चलें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायसो सचिव सुमित सहगल ने कहा कि देश के लोग उस दिन को कभी नहीं भूलेंगे।हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। जवानों की शहादत को सदियों तक लोग याद रखेंगे। उनकी बहादुरी आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरणा देगीं।मौके पर एकत्रित हुए दर्जनों युवाओं ने अमर शहीदों को याद किए जाने के साथ ही देश भक्ति के नारे लगाए। इस मौके पर मुकेश गुप्ता , विपिन कुमार ,अमित कुमार , मिट्ठू , राजकमल जायसवाल , संजीव सागर , अजय ठाकुर , मोती कुमार ,मन्नू कुमार , कुंदन कुमार प्रत्युष सहित अन्य लोगों ने शहिदों को नमन करते हुए भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।