महुआ में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय डे नाइट महिला खो-खो लीग 11 से
1 min read
महुआ में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय डे नाइट महिला खो-खो लीग 11 से
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 200 महिला खिलाड़ी लेंगी भाग, प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर कमेटी सदस्यों की हुई बैठक
महुआ। रेणु सिंह
राज्य स्तरीय पांच दिवसीय महिला खो-खो लीग यहां 11 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगी। यह प्रतियोगिता महुआ के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत कढनिया स्थित वाईएनआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पर आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता खो-खो एसोसिएशन आफ बिहार के बैनर तले आयोजित की जा रही है। इसको लेकर गुरुवार को कमेटी सदस्यों ने बैठक कर मीडिया को जानकारी दी।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एसोसिएशन के सचिव नीरज कुमार पप्पू, प्रो डॉ अजीत कुमार सिंह, प्रो मिथलेश कुमार, सुरेश कुमार, अमित कुमार, कुमार गौतम, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पप्पू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महुआ मंगरू चौक से पहाड़पुर इमादपुर सड़क पर कढनिया अवस्थित वाईएनआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पर आगामी 11 जून से 5 दिवसीय डे नाइट खो खो लीग शुरू होगी। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों से 200 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। यह आयोजन यहां पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के पहले दिन राज्य स्तरीय खेल में अव्वल आने वाली विभिन्न महिला खिलाड़ियों का रोड शो होगा। इस खेल के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की जा रही है। राज्य स्तरीय खो खो लीग यहां होने से क्षेत्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।