लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने दिवंगत गल्ला व्यवसायी के परिजनों से मिलकर दिया ढाढ महुआ के हसनपुर ओस्ती और बिशनपुर मधौल पहुंचकर भी पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, महुआ में गल्ला व्वसायी विनोद चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या महुआ। रेणु सिंह लोजपा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान गुरुवार को महुआ के विभिन्न जगहों पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिले और उन्हें विपदा के घड़ी में धैर्य और साहस रखने के साथ अपराधियों पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उनके आने पर कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों की भीड़ जुट गई। चिराग पासवान यहां हसनपुर ओस्ती में पहुंचकर उक्त गांव के युवक भोला पासवान की बेगूसराय में हुई हत्या की जानकारी ली। उनके पहुंचते ही परिजनों ने रो-रोकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हत्यारों पर कार्रवाई कराने का भरोसा दिया। इसके बाद वे महुआ पहुंचे। जहां बाजार के गोला रोड में प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी विनोद चौधरी कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या पर परिजनों से मिलकर दुख जताया। यहां उन्होंने मृतक के पुत्र डॉ राहुल, चचेरे भाई डॉ महेश चौधरी व अन्य लोगों से बात की। इसके बाद वह बिशनपुर मधौल पहुंचकर दुर्घटना में मृत युवक के परिजन कामेश्वर सिंह और अन्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितो को इस दुख की घड़ी में धैर्य और साहस रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि चुनावी वर्ष चल रहा है। ऐसे में अपराधी माहौल को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। इस परिस्थिति में राज्य सरकार को प्रशासनिक व्यवस्था काफी मजबूत करनी होगी। अपराधियों पर लगाम को लेकर उन्होंने प्रशासनिक गतिविधि तेज करने के लिए कहा। उनके साथ पार्टी के संजय सिंह, अवधेश सिंह, श्रीकांत पासवान, सनोज पासवान, राजकुमार पासवान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता भी थे। उनके आते ही एक झलक देखने के लिए महिला पुरुष उतारू थे। युवकों की टोली तो सेल्फी लेने के लिए दौड़ रहे थे।