May 30, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

हृदय गति रुकने से 12 वीं की छात्रा की मौत ,विद्यालय में शोक सभा आयोजित।

1 min read

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

 

सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) बालेश्वर सिंह सुदामा देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , परशन पोषण पथ , अंधराबर चौक, पहाड़पुर तोई में अध्यनरत 12 वीं की छात्रा साधना कुमारी की मौत हृदय गति रुकने से हो गई। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के शहरिया गांव निवासी योगेश राय एवं रीना देवी की 17 वर्षीया पुत्री साधना कुमारी जो कि 12 वीं की छात्रा थी ,अचानक तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया। मौत की खबर मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया।

लोग ठीक से समझ नहीं पाए और देखते ही देखते 17 वर्षीया छात्रा की मौत हो गई। मौत की खबर से पूरा विद्यालय परिवार शोकाकुल हो गया ।विद्यालय के प्राचार्य भगवान प्रसाद साहू की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें जिसमें विद्यालय की छात्रा की आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया गया । 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत साधना कुमारी को विनम्र भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।श्रद्धांजलि समारोह में विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह, डॉ बी एन शर्मा, अनिल कुमार सिंह,दिनेश सिंह,बिना भारती सहित विद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.