महीनों से बीमार चल रहे राजद के वरिष्ठ नेता डॉ हुसैन साहब का पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने हाल-चाल जाना ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ व कद्दावर नेता डॉक्टर मोहम्मद हुसैन पिछले कई महीनो से बीमार चल रहे हैं। अवस्था अधिक होने के कारण कई बीमारियों से पीड़ित है। उनका इलाज चल रहा है। बीमार चल रहे डॉक्टर हुसैन साहब के हाल-चाल ,कुशल क्षेम जानने के लिए बिहार सरकार के पूर्व युवा खेल संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम उनके निवास स्थान मिर्जानगर, डोगरा उनके निवास स्थान पहुंचे तथा परबर दीगार से दुआ कि वे जल्द स्वस्थ हो। बताते चलें कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा भी उनके घर जाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी । इस मौके पर मो. अंजुम परवेज, मास्टर मो. इरशाद,मो. इम्तियाज सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।