पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी नाम ऊंचा करें बच्चें: जिलाधिकारी

पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी
नाम ऊंचा करें बच्चें: जिलाधिकारी
महुआ। रेणु सिंह
बच्चे देश के भविष्य है। सभी बच्चों मे कही न कही प्रतिभा छिपी रहती है। जरूरत है उसे निखारने की. ये बाते जे पी सिंहा स्टेडियम भगवानपुरत्ती, वैशाली में स्वतंत्रता सेनानी स्व.राधारमन प्रसाद स्मृति कप का फाइनल मुकाबला मे जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय करने के पश्चात कही।
उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की आप लोग भी खेल मे अच्छा करे और वैभव सूर्यवंशी की तरह अपने जिला के साथ साथ राज्य और देश का नाम रौशन करे.उन्होंने बच्चों को स्मार्ट मोबाइल के गुण दोष को बताते हुए मोबाइल का उपयोग कुछ अच्छी चीजे सिखने के लिए करने की नसीहत दी. साथ ही अपने माता पिता एवं अपने से बड़ो का सम्मान करने की भी नसीहत दी.
जिलाधिकारी ने कहा की वैशाली एक ऐतिहासिक और पर्यटक स्थल है। इसके विकास की काफी संभावना है।
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। वही भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़क एवं स्टेडियम के चौमुखी विकास को ले प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वाशन दिया.वही जिला पदाधिकारी को स्वतंत्रता सेनानी स्वा.राधा रमन प्रसाद के पुत्र डॉ.नरेन्द्र प्रसाद के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वही जिलापदाधिकारी ने भी डॉ.नरेंद्र प्रसाद को अंग वस्त्र एवं बौद्ध स्मृति स्तूप का प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया.साथ ही मौके पर उपस्थित जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री नीरज को भी अंग वस्त्र देकर श्री कुंदन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.
वही आज वैशाली और बेगूसराय के बीच खेला गया फाइनल मुकाबले मे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौटिल्या क्रिकेट एकेडमी वैशाली ने 20 ओवर मे 206 रन बनाया.
वैशाली की तरफ से अमन कुमार 101 रन, अमीत रावत 46 रन, और रितिक रोशन 32 रन के सहयोग से 20 ओवर में 206 रन तीन विकेट खोकर बनाए .बेगुसराय की टीम 207 रन के लक्ष्य को पिछा करते हुए 20 ओवर में 133 रन हीं बना सकीं. बेगुसराय की टीम के तरफ से उत्कर्ष राज़ ने 50 रन और अनमोल ने 29 रन बनाए. इस प्रकार वैशाली ने बेगुसराय क्रिकेट एकेडमी को 73 रन से हरा कर स्वतंत्रता सेनानी स्व. राधा रमन प्रसाद स्मृति कप पर वैशाली की टीम ने कब्जा जमाया.इस मौके पर पूर्व प्रमुख हेमंत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार कन्हैया, समाजसेवी कृष्ण कुमार, भाजपा नेता अजित पाण्डेय, रत्नेश कुमार टिंकू, मिथलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।