प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अनुसूची जाति प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न ।

प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अनुसूची जाति प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
पटना! राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की विशेष बैठक प्रदेश कार्यालय, पटना में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रदेश अध्यक्ष ने की । बैठक में संगठन की मजबूती एवं भविष्य के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। आगामी विधानसभा को देखते हुए अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रखंड, जिला एवं प्रदेश प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी को मजबूती के साथ कार्य करने पर बल दिया गया ।अनुसूचित जाति के लोगों के पार्टी में अधिक से अधिक भागीदारी हो, इस पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर प्रकोष्ठ प्रदेश के सभी पदाधिकारीगण एवं बिहार के सभी जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे। विशेष रूप से राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ,पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर एवं मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव उपस्थित थे।बैठक
राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद ,
लालू राबड़ी जिंदाबाद ,
तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों के साथ संपन्न हुई।