पूजा प्रभारी श्री कैलाश चंद्रबंशी उर्फ भोला कुमार का अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया..
1 min read
पूजा प्रभारी श्री कैलाश चंद्रबंशी उर्फ भोला कुमार का अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया..
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य एवं श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के पूजा प्रभारी श्री कैलाश चंद्रबंशी उर्फ भोला कुमार का अचानक ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया.. दुःख की इस घड़ी में भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवम शोक संतप्त परिवार को हिम्मत प्रदान करे।।
इस अवसर पर पुरी श्री राम जन्मोत्सव समिति परिवार मच्छरहट्टा पटना सिटी इनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी, नरेंद्र कुमार, मुरारी राय,चुन्नू चन्द्रबंशी,बिनय कुमार बिट्टू,बाबु भाई ,श्रबन चन्द्रबंशी, प्रमोद राज सुजीत सिंह कुशवाहा,, प्रभाकर मिश्रा, शिशिर कुमार,, प्रोफेसर अरुण कुमार,l, सुधीर कुमार कसेरा,कीर्ति यादव,बिनित कुशवाहा,अजय यादव, संतोष कुमार सोनू, शंकर मेहता, मिथलेश कुमार,गौरब कुमार,संतोष कुमार चौरासिया, गौरव कुमार सिंह,संजय मालाकार, मुन्ना सरकार,अशोक गिरि,, अवधेश कुमार,,एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य अपनी अपनी शोक संदेश व्यक्त किया।।