महुआ में जन सुराज पार्टी को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल्लाह का भव्य स्वागत
1 min read
महुआ में जन सुराज पार्टी को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल्लाह का भव्य स्वागत
रिपोर्टर शबनम परवीन
महुआ विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के प्रति आम जनता का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी के प्रत्याशी एवं सेवानिवृत्त डीआईजी मोहम्मद अब्दुल्लाह का चांद सराय, खानपट्टी, करहटिया एवं मंगुराही सहित कई गांवों में जोरदार स्वागत किया गया। उनके दौरे में आम जनता का उत्साह और विश्वास स्पष्ट रूप से देखने को मिला। अब्दुल्लाह ने कहा, “महुआ की जनता का जो अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है, वह यह दर्शाता है कि अब क्षेत्र में बदलाव की लहर दौड़ पड़ी है। अब यह विश्वास हो चला है कि महुआ में विकास की गंगा बहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि गरीब, असहाय, और कमज़ोर वर्ग के मजदूर पर हो रहे अन्याय को समाप्त करना मेरा कर्तव्य है। जन सुराज पार्टी का लक्ष्य है कि सभी को साथ लेकर समान रूप से आगे बढ़ना। आज के समय में चार सौ रुपये की पेंशन से किसी का जीवन नहीं चल सकता, न ही एक मजदूर के लिए चार सौ में पेट भरना संभव है। मैं महुआ की जनता से आग्रह करता हूं कि मुझे एक अवसर दें, ताकि इस क्षेत्र की समस्याएं विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाई जा सकें। जन संपर्क अभियान के तहत मोहम्मद अब्दुल्लाह डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं और जन सुराज पार्टी की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इससे लोगों में काफी उत्साह है। खासकर महिलाएं उनकी बातों से प्रभावित होकर खुले दिल से समर्थन कर रही हैं। इस अवसर पर रवि कुमार, मनोज कुमार, विक्रम कुमार, सद्दाम हुसैन, शौकत अली, सब्बीर आलम,साह, राहुल कुमार , सरफराज आलम, कौशल सिंह, अरविंद कुमार, मनीष, कैफ आलम,मोहम्मद मुस्लिम, इंतेखाब आलम, नूर आलम, जैनुद्दीन, सेराजुल हक इसराइल आलम ,विकाश कुमार,मोहम्मद मोतीउल्लाह,कुमार,अयान रजा ,आमिर रजा,शमशेर आलम ,हाजी अली रजा, सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे, जिन्होंने जन सुराज पार्टी के विजन में अपनी आस्था व्यक्त की।