गांव में रहकर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने नीट में किया क्वालीफाई
परिजन और गांव के लोगों में खुशी की लहर महुआ। रेणु सिंह
गांव में रहकर और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले एक छात्रा ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिससे न सिर्फ परिजन बल्कि सगे संबंधी और गांव के लोगों में खुशी की लहर है। गुरुवार को नीलकंठपुर के मकसूदपुर ताज गांव में खुशी की लहर थी। गांव के नियोजित शिक्षक अखिलेश कुमार के पुत्र अविनाश आनंद ने नीट परीक्षा में 8080 रैंक लाकर न सिर्फ महुआ बल्कि जिला का नाम रोशन किया है। अविनाश आनंद शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। प्रारंभिक शिक्षा मिडिल स्कूल नीलकंठपुर और नौवी से 12वीं तक उन्होंने संत कबीर उच्चत्तर विद्यालय नीलकंठपुर में ही शिक्षा ग्रहण की। दो भाइयों में अविनाश आनंद छोटे हैं। बड़ा भाई अभिषेक बीटेक कर रहा है। माता पवन भारती गृहिणी है। उसकी सफलता पर संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य अजीत कुमार पप्पू, शिक्षक मुकीम अख्तर, प्रशांत आदि ने खुशी का इजहार किया।