होटल मैनेजमेंट संस्थान हाजीपुर द्वारा काठमांडू में सार्क देशों केअन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान प्राप्त कर लौटने के बाद शशि भूषण का किया स्वागत
1 min read
होटल मैनेजमेंट संस्थान हाजीपुर द्वारा काठमांडू में सार्क देशों केअन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान प्राप्त कर लौटने के बाद शशि भूषण का किया स्वागत
नेपाल के प्रथम मातृभाषा पत्रकारिता के जनक धर्मदित्य धर्मचार्य जी की 101वीं यूनिवर्सरी पर आयोजित अंतराष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकारिता सम्मलेन 2025 में मानवाधिकार टुडे के संपादक एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण कुमार को ” धर्मादित्य धर्माचार्य मदर टंग जर्नलिज्म अवार्ड 2025″ नेपाल सरकार के संघीय प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सम्माननीय देवराज घिमिरे के हाथों सार्क देशों में बज्जिका भाषा एक्टिविस्ट के रूप में प्रदान किया गया है। भारत लौटने के बाद आज होटल मैनेजमेंट संस्थान हाजीपुर द्वारा शशि भूषण जी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। होटल प्रबंध संस्थान हाजीपुर के प्राचार्य पूलक मंडल ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर उनका अभिवादन और अभिनंदन किया। प्राचार्य
पूलक मंडल ने कहा कि प्रथम लोकतंत्र की मातृभाषा बज्जिका को सार्क देशों के बीच सम्मान दिलाने का लगातार प्रयास और उस प्रयास के प्रतिफल के रूप में नेपाल द्वारा इतना बरा सम्मान हम सभी को भी गौरवांवित करता है। इस कार्य के लिये इन्हें जितनी बधाई दी जाये कम है। अपने विरासत और संस्कृति को बचाए रखना भी हम सभी का उतरदायित्व होता है और इनके इस कार्य के लिए हम सभी होटल मैनेजमेंट संस्थान सराहना करते हैं। इस अवसर डॉ शशि भूषण कुमार जी ने कहा कि यह सम्मान आप सभी के प्यार और स्नेह का प्रतिफल है और यह सम्मान मिलने से हमरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।इस अवसर पर , सहायक प्रशासनिक अधिकारी सह राजभाषा अधिकारी होटल प्रबंध संस्थान हाजीपुर मुर्तजा कमाल, प्रशासनिक अधिकारी होटल प्रबंध संस्थान हाजीपुर नरेश कुमार एवं यू डी सी होटल प्रबंध संस्थान हाजीपुर प्रकाश चंद्रा भी उपस्थिति थे।