July 8, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

गोरौल गांव के तजियादारो के द्वारा रविवार को पहलाम नही किया गया था.

1 min read

गोरौल:- मुहर्रम को लेकर निकाली गयी ताजिया का पहलाम सोमवार को किया गया . रविवार को जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर उपद्रवीयो द्वारा विवाद उतपन्न कर दिया गया था जिस कारण गोरौल गांव के तजियादारो के द्वारा रविवार को पहलाम नही किया गया था.जिस कारण क्षेत्र के 26 अखाड़ों ने भी सोमवार को ही पहलाम किया. यहां पर जबतक गोरौल के तजिया का पहलाम नही होता है तबतक अन्य अखाड़ों द्वारा पहलाम नही किया जाता है. गोरौल के तजियादार तजिया लेकर चले थे लेकिन व्यासचक पोखर के निकट डीजे को लेकर कुछ झमेला हो गया और वे लोग तजिया लेकर लौट गये, जिसके वाद प्रसाशन की पहल के बाद सोमवार को पहलाम किया गया. पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को विश्वास में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. डीएम एसपी ने पहल पर और उपद्रवीयो पर कार्रवाई करने के आश्वासन के वाद सोमवार को पहलाम किया गया. पहलाम के दौरान बीडीओ उदय कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एस आई अभय शंकर सिंह , उमाकांत सिंह पूरे मुस्तैदी से डटे थे . मुहर्रम पर प्रकाश डालते हुय मौलाना गुलाम मुर्तुजा ने कहा कि हर साल मुहर्रम इमाम हुसैन का शहादत दिवस पर मनाया जाता है . मुहर्रम के दिन ही पैगम्बर मुहम्मद साहब के नाती इमाम हुसैन को इराक में कर्बला के मैदान में उनके साथियों सहित शहीद कर दिया गया था जिसमें दो माह तक के बच्चे भी थे. मुहर्रम इस्लामी कलैंडर के पहला माह है. इस महिने को गम शोक कै तौर पर मनाया जाता है. मुहर्रम शोक मातम धैर्य का प्रतीक है. मुहर्रम पर्व पर प्रकाश डालते हुए मौलाना गुलाम मुर्तजा ने कहा कि इमाम हुसैन जुर्म के खिलाफ लड़ते हुए हक के लिए भुखे प्यासे शहीद हुए हैं. उनकी शहादत एक मिसाल है. हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सही मंजिल मिलेगा. मौके पर प्रमुख मुन्ना कुमार, जिला पार्षद रूबी कुमारी मो इरशाद, डॉ सतनारायण पासवान, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह , प्रो कुमारी राजमणि , शिक्षक श, मो जमाल, फैज वारसी, मो आजाद साह, मो शिराज, रघुनाथ महतो, उमाकांत पांडे,राम नाथ पांडेय , अरविंद कुमार, दीपक कुमार, मो जमाल, मो मुस्ताक, मो मुन्ना, खालिक वारसी, रजीउर रहमान, मो जमशेद, शमशाद अहमद सहित हजारों लोग उपस्थित थे. रिपोर्ट जाहिद वारसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.