मुख्य दरवाजे से लेकर कमरे तक लगे चार ताले को काटकर चोरों ने दिया घटना का अंजाम
महुआ। रेणु सिंह
शिक्षक के बंद घर का ताला काट कर चोरों ने भीषण चोरी कर ली। यह घटना रविवार की रात महुआ थाने के मंगरू चौक से अब्दुलपुर मार्ग अवस्थित कादिलपुर में घटी। सोमवार को घर का कटा ताला देख लोगों ने शिक्षक को सूचना दी। चोरी उक्त गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार के नये बंद घर से हुई। सोमवार को घर पर पहुंचे भुक्तभोगी शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वे लोग घर पर नहीं थे। इसी बीच चोर मुख्य दरवाजे से लेकर कमरे तक लगे चार ताले को काट डाला। एक कमरे में घुसकर रखे अलमीरा तोड़कर घर परिवार के 8 लाख के गहने और पत्नी रिंकू कुमारी के करीब 50 हजार नगदी की चोरी कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि चोर घर के अन्य कमरे खाली होने के कारण उसे टच भी नहीं किया। घर में कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण चोर एक कमरे में बैठकर इत्मीनान से एक-एक गहने को डब्बे से निकालकर पिछले दरवाजे से निकल गए। उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो जाने की सूचना पर जब पहुंचे तो कटा ताला और बिखरे सामान देख सन्न रह गए। पुत्री की शादी को लेकर वह करीब 5 लाख के नए गहने खरीद कर रखे थे। वही पूर्व से करीब 3 लाख के भी गहन थे। जो चोर ले गए। चोरी की घटना की सूचना थाने को भी दी गई है। सूचना पर शिक्षक राघवेंद्र कुमार कुशवाहा, शिवनाथ कुमार आदि पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया।