मशाल के तहत आयोजित खेलो में प्रतिभागियों का परिणाम घोषित

मशाल के तहत आयोजित खेलो में प्रतिभागियों का परिणाम घोषित
महुआ। रेणु सिंह
मशाल के तहत आयोजित विभिन्न खेलों में अब्बल आए प्रतिभागियों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। यहां कन्हौली खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल के तहत खेल प्रतियोगिता हुई। जिसमें 110 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
साइकिलिंग में 16 वर्ष छात्रा में यूएचएस शाहपुर चकूमर की प्रिया कुमारी प्रथम, फुलवरिया पूर्वी की सुहानी कुमारी द्वितीय तथा कन्हौली बिशनपरसी की सोनम प्रिया तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में रसलपुर मुबारक के अभिनाश कुमार प्रथम, नीलकंठपुर के शिवम कुमार द्वितीय और परमानंदपुर के प्रियांशु कुमार तीसरी स्थान पर रहे। वही 14 वर्ष बालिका में जलालपुर गंगटी की रागिनी कुमारी प्रथम, नीलकंठपुर की ब्यूटी कुमारी द्वितीय और मिर्जानगर की रोशनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में कन्हौली के अभिराज कुमार प्रथम, जलालपुर गंगटी के रिशु कुमार द्वितीय और रसलपुर मुबारक के सत्यम कुमार तीसरे स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका 14 वर्ष में कन्हौली धनराज प्रथम और बालूघाट खेसरिया दूसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर बालक दौड़ में पकड़ी प्रथम, चकूमर द्वितीय और वैशाली विद्यालय महुआ तीसरे स्थान पर रहे। क्रिकेट थ्रो बाल बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट महुआ की पूजा प्रथम, हाईस्कूल सिंघाड़ा की रुनिया कुमारी द्वितीय, रसलपुर मुबारक की सुहानी कुमारी तृतीय, बालक में भदवास के रवि रोशन प्रथम, कन्हौली धनराज के विशाल कुमार द्वितीय, जलालपुर गंगटी के साजन कुमार तीसरे स्थान पर रहे।