विद्यार्थियों के लिए तैराकी कौशल की आवश्यकता- गुलाम सरवर आजाद
1 min read
विद्यार्थियों के लिए तैराकी कौशल की आवश्यकता- गुलाम सरवर आजाद
सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं- संजय कुमार
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
पटना, 29 जुलाई: पटना के तटीय क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने की दुखद घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से सफीनह संस्था के निदेशक गुलाम सरवर आजाद ने गाय घाट के पास स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजार बाग पटना में बाढ़ सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता का माहौल बनाना था। श्री आजाद ने बच्चों को गंगा नदी में डूबने से होने वाली घटनाओं से बचने और तैराकी कौशल के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने भी रुचि दिखाई और बच्चों को तैराकी सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। कार्यक्रम में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे “सेफ स्विम” कार्यक्रम के तहत बच्चों को तैराकी प्रशिक्षण देने के लिए पहल करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य की जिम्मेदारी गुलाम सरवर आजाद को दी गई है कि वे विभाग से संपर्क कर बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक तालीमी मरकज़ रसोईया आदि ने भाग लिया।