आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्युटर का ज्ञान भी जरूरी : प्रवेज आलम
1 min read
आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ कंप्युटर का ज्ञान भी जरूरी : प्रवेज आलम
फुलवारीशरीफ (प्रवेज आलम)
आज के इस आधुनिक युग में सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है। यह बातें फुलवारी शरीफ के सुप्रसिद्ध स्टार कंप्युटर इस्टीच्युट के संस्थापक प्रवेज आलम ने कही। उन्होंने कंप्यूटर की भूमिका को बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को कंप्यूटर कोर्स करने की आवष्यकता है, क्योंकि आने वाले समय में किताबों की बजाय बच्चों को कंप्यूटर पर ही सब कुछ सीखने को मिलेगा। जीवन का कोई भी क्षेत्र कम्प्यूटर से अछूता नहीं है। बैंक, रेलवे, डाकघर एवं निजी व्यवसाय के क्षेत्र में कम्प्यूटर का फैलाव हो चुका है। आज के समय में कंप्यूटर सीखना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह आधुनिक नौकरियों और उच्च शिक्षा के लिए अनिवार्य है, और शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य व मनोरंजन जैसे हर क्षेत्र में इसका उपयोग हो रहा है. आजकल कंप्यूटर के बिना किसी भी संगठन या संस्थान को चलाना मुश्किल है वहीं तकनीक के इस युग में कंप्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है। निदेषक ने अंत में कहा कि मेरा लक्ष्य है कि कंप्युटर की षिक्षा प्रत्येक घर या वर्ग के लोगों के बीच पहुंचे क्योंकि शिक्षित व्यक्ति की ही समाज में कद्र होती है।