स्थायीकरण व सेवा संवर्ग का गठन सहित 11 सूत्री मांगों के लिए कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना

स्थायीकरण व सेवा संवर्ग का गठन सहित 11 सूत्री मांगों के लिए कार्यपालक सहायकों ने दिया धरना.
पटना, कार्यपालक सहायक सेवा संवर्ग का गठन व स्थायीकरण,सातवां वेतन के तहत लेबल 4 से 6 के अनुरूप वेतन,शैक्षणिक अहर्ता इंटर करने, कार्यमुक्त कार्यपालक सहायकों का पुनर्नियोजन ,आकस्मिक निधन का उपादान 40 लाख देने सहित 11 सूत्री मांगों पर आज गर्दनिबाग पटना के बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (गोप गुट) के आह्वान पर आज जिले के सैंकड़ों कार्यपालक सहायकों ने धरना देकर अपनी मांगों के पक्ष में आवाज बुलंद किया ।
आज के धरना में बैठने वाले प्रमुख नेताओं में संघ प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार, ऐक्टू सचिव वी संघ संरक्षक रणविजय कुमार,विनय कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत पाठक, अभिषेक अनुराग, अभिषेक कुमार,अंशु कुमार श्रीवास्तव, रवि सहित सैंकड़ों की संख्या में धरना में भाग लिया।
इस अवसर पर धरना को रणविजय कुमार,आशीष कुमार आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर कार्यपालक सहायक से सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं और सरकारी कार्य जैसे आरटीपीएस के तहत जाति ,आवासीय, आय प्रमाण,पत्र,म्यूटेशन,डीसीएलआर कार्यालय, कोर्ट केस,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के सभी विभागों में अंचल से लेकर सचिवालय तक कार्य करने वाले सहायकों का सेवा नियमितीकरण सरकार ने नहीं किया। नेताओं ने कहा कि संविदा कर्मियों के सेवा नियमितीकरण हेतु श्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति का गठन जिस सामान्य प्रशाशन विभाग अंतर्गत किया इसी विभाग अंतर्गत कार्य करने वाले कार्यपालक सहायक अशोक चौधरी समिति के नियमितीकरण के लाभ से क्यों वंचित है इसका जवाब नीतीश सरकार को देना चाहिए। । नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी 11 सूत्री मांगों पर जल्द ही साकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो संघ और बड़े आंदोलन में जाने को बाध्य होगा।