July 29, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

केयर ने अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र मधुबन में किया परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

केयर ने अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र मधुबन में किया परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

–  आशा, एएनएम द्वारा परिवार नियोजन के संसाधनों कन्डोम, छाया, माला का हुआ वितरण

मोतिहारी, 29 जुलाई।
जिले के मधुबन प्रखण्ड के अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये  केयर द्वारा  कैम्प का आयोजन किया गया। मधुबन में परिवार नियोजन पखवाडा आयोजित किया जा रहा है।  जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के सफल संचालन को  स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर केयर इंडिया की टीम द्वारा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र गड़हिया, उपस्वास्थ्य केंद्र माड़ीपुर माल एवं सवंगिया में अंतरा सुई, माला-एन गोली, छाया गोली, कंडोम, ई०सी०पी० गोली  एवं आईयूसीडी कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 1 बच्चे और 2 बच्चे वाली अधिकांश महिला को अंतरा सुई दी गयी। साथ ही महिलाओं को अन्य अस्थाई साधन उपलब्ध कराया गया। कैम्प में  केयर इंडिया टीम के सदस्य एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं को 2 बच्चे के बीच 3 साल का अंतर से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इन्द्रजीत कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक बृजकिशोर सिंह द्वारा केयर इंडिया टीम के साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम  कैम्प को सफल बनाने में किए जा रहे सहयोग की प्रशंसा की गई ।

–  31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन होना:
केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर राहुल कुमार  ने बताया कि – जिले में 11  से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन होना है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया गया कि लाभ लेने के लिए इच्छुक दंपत्तियों का सर्वे कर लाइन लिस्ट तैयार करके उनका लगातार फॉलोअप किया जाए। जिससे अधिक-से-अधिक संख्या में लाभुकों को लाभ दिया जा सके।

– चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर  आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेविका सहायिकाओं द्वारा  महिलाओं को परिवार नियोजन के संसाधनों यथा कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, सुई  आदि की जानकारियों के  साथ  अनचाहे गर्भावस्था से रोक के उपाय की जानकारी दी जा रही है।

इस कार्यक्रम में मौके पर एएनएम सुनीता स्नेहलता बघेल, संजू सिन्हा एवं रागिनी कुमारी ,केयर इंडिया टीम की शोभा कुमारी, मनीषा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सीमा कुमारी सहित उस उपस्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रही ।
इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
– मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
– अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
– विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
– नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.