महुआ के गद्दोपुर गांव की घटना

महुआ के गद्दोपुर गांव की घटना
महुआ। रेणु सिंह
भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर चोरों ने उसे समय चोरी कर ली जब घर के लोग श्री कृष्ण जन्मोत्सव को देखने के लिए घर बंद कर नाथ बाबा के मंदिर पर गए थे। घटना का अंजाम चोरों ने महुआ थाने के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के गद्दोपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ता अभय नाथ मिश्रा के यहां दिया।
सोमवार को मिलि जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता अभय कुमार मिश्रा के घर में चोरों ने घुसकर विद्युत मोटर पंप, उनकी पत्नी रुणा मिश्रा के 3 लाख के गहने, 20 हजार नगदी समेत अन्य कीमती सामान उठाकर ले गए। उनके घर के बगल में त्रिभुवन मिश्रा के ई रिक्शा में लगी बैटरी को भी खोलने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के बाद जब देर रात अभय कुमार मिश्रा सपरिवार घर पहुंचे तो बिखरा सामान देख सन्न रह गए। भुक्तभोगी के अनुसार चोर गहने, नगदी के अलावा अन्य सामान ले गए। इस घटना की सूचना उन्होंने थाने को भी दी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। चोरी की घटना के बाद लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं। चोरों का आतंक पहले से ही महुआ में अधिक है।