महुआ में जदयू की विधानसभा स्तरीय बीएलए की बैठक
1 min read
महुआ में जदयू की विधानसभा स्तरीय बीएलए की बैठक
महुआ। रेणु सिंह
जदयू का विधानसभा स्तरीय बीएलए की बैठक सोमवार को यहां जवाहर चौक स्थित एक सभा भवन में हुई। जिसमें आगामी चुनाव को देखते हुए उन्हें बूथ कमेटी को सशक्त बनाकर कार्य करने को कहा गया। वहीं उन्हें सामग्री भी सौंप गई।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय ने कहा कि आगामी चुनाव में सशक्त होकर कार्य करना है। इसके लिए बूथ कमेटी को सशक्त होना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी बीएलए को अपने-अपने क्षेत्र में संगठित होकर कार्य करने को कहा। साथ ही उन्हें चुनाव से संबंधित सामग्री भी सौंपी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के महुआ प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन और संचालन चेहराकला के उमेश भगत ने किया। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन, विधानसभा प्रभारी अमरनाथ चंद्रवशी, राजेश त्यागी, अरुण राय, बब्बन, अनिल दास, विक्की, दीपू, बबलू, संतोष, दयानंद, अमित आदि मौजूद थे।