महुआ सिंघड़ा में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
महुआ सिंघड़ा में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पी एम श्री उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, महुआ के प्रांगण में दिनांक 18 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित है। इसके अंतर्गत खेल विधाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज अंडर- 14 बालक एवं बालिका वर्ग की सभी प्रतियोगिता संपन्न हुई। सभी सफल प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी वैशाली राकेश कुमार, जियाउल हक ( शिक्षा विभाग मीडिया संभाग प्रभारी) एवं ऋतुराज जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली ने सम्मानित किया। जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी सोच है, जो बिहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। आप सभी प्रतिभागी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ खेल में भाग लेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रौशन करें। यह खेल प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, संकुल स्तर , प्रखंड स्तर और आज जिला स्तर पर आयोजित है । प्रतिभागियों को विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित एवं पोषित करने तथा पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किय। अंडर 14 बालिका वर्ग में 60 मीटर की दौड़ में सुंदर कुमारी गोरौल प्रथम, आराध्या कुमारी लालगंज द्वितीय तथा चांदनी कुमारी चेहराकला तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं बालक वर्ग में अंश राज पातेपुर प्रथम ,गोलू राज महुआ द्वितीय तथा प्रिंस कुमार महनार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर -14 ,600 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी भगवानपुर प्रथम ,फूल कुमारी राजापाकर द्वितीय, शालू सिंहा पातेपुर तृतीय ,बालक वर्ग में अंशु पटेल गोरौल प्रथम, आदित्य कुमार भगवानपुर द्वितीय, शिवम कुमार बिदुपुर तृतीय, अंडर 14 बालक वर्ग क्रिकेट बॉल थ्रो में सुमित कुमार महनार प्रथम, युवराज कुमार पातेपुर द्वितीय ,अभिषेक कुमार राजापाकर तृतीय वहीं बालिका वर्ग में रागिनी कुमारी गोरौल प्रथम, साक्षी कुमारी राजापाकर द्वितीय, लाडली कुमारी महनार तृतीय, लंबी कूद बालक वर्ग में आदर्श कुमार महुआ प्रथम, ऋतिक कुमार लालगंज द्वितीय, आदित्य राज गोरौल तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में मनोकामना कुमारी हाजीपुर प्रथम, स्वीटी कुमारी पातेपुर द्वितीय तथा रानी कुमारी लालगंज तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकिलिंग बालक वर्ग 5 किलोमीटर में मोहम्मद वाहिद अरमान गोरौल प्रथम, आयुष कुमार चेहराकला द्वितीय, अंशुमन भगवानपुर तृतीय , अंडर -16, बालक वर्ग कुंदन कुमार पातेपुर प्रथम, अविनाश कुमार महुआ द्वितीय ,रोहित कुमार हाजीपुर तृतीय वहीं अंडर 14 बालिका वर्ग 3 किलोमीटर में रितिक राज लालगंज प्रथम, डौली कुमारी पातेपुर द्वितीय, प्रज्ञा शास्त्री गोरौल तृतीय तथा U-16,अंशु प्रिया गोरौल प्रथम, निधि कुमारी पातेपुर द्वितीय तथा प्रिया कुमारी महुआ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग में महुआ विनर और चेहराकला रनर ,बालक वर्ग में महुआ विनर और वैशाली रनर रही। अंडर 14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में पातेपुर विनर और वैशाली रनर रही।