समता महाविद्यालय जंदाहा में पीजी की पढ़ाई को लेकर आज होगा धरना प्रदर्शन
1 min read
समता महाविद्यालय जंदाहा में पीजी की पढ़ाई को लेकर आज होगा धरना प्रदर्शन,
जंदाहा,19.08.2025
समता कॉलेज में पीजी की पढ़ाई को लेकर प्रखंड मुख्यालय जंदाहा पर आज धरना-प्रदर्शन होगा। एनएसयूआई एवं भीम आर्मी के द्वारा चलाये गए हस्ताक्षर अभियान के अंतिम दिन नगर पंचायत जंदाहा एवं समता महाविद्यालय में सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। समता महाविद्यालय में एडमिट कार्ड लेने के लिए आए छात्र- छात्रा एवं उनके अभिभावक ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन जताया।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान संजीत कुमार सुमन एवं बब्लू कुमार की अध्यक्षता में समता महाविद्यालय, कुशवाहा चौक, महिंदवाड़ा, मुनेश्वर चौक सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ सभा की गई।
छात्रों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता एवं बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि रंजीत पंडित एवं समता महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे रही है लेकिन जंदाहा में पीजी की पढ़ाई नहीं होने के कारण यहां की सबसे ज्यादा लड़कियां प्रभावित है।
इस अभियान में भीम आर्मी के राकेश कुमार एवं राजद के चंदन झा ने पीजी की पढ़ाई होने तक संघर्ष निरंतर करने की बातें कहा। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर लोगों से हिस्सा लेने को कहा।
मौके पर मौजूद एनएसयूआई के राज्य सचिव उत्तम ठाकुर, युवा राजद के मुकेश चौधरी, समाजसेवी पंकज यादव, नीतीश कुमार, मो. सलमान अहमद, राकेश कुमार, आलोक राज, राजा बिहारी, छात्र नेता विकास कुमार, रमेश राम, समीर कुमार, दिवाकर, हरेराम सहनी, संतोष कुमार, मनीष पासवान शिक्षक, मनोज पासवान ने भी धरना प्रदर्शन में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील किया।