बिहार के किसी दल में हिम्मत है तो जन सुराज की तरह अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं : जन सुराज ।
1 min read
बिहार के किसी दल में हिम्मत है तो जन सुराज की तरह अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं : जन सुराज ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ( वैशाली) आगामी नवंबर महीने में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है । सभी दल में कई उम्मीदवार अपने-अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव में वोट देने की जनता से अपील कर रहे हैं। महुआ विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के बहोरी हाट परिसर में वैशाली जिला जन सुराज की ओर से बिहार बदलाव सभा आयोजित की गई ।इस मौके पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश, जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड कमेटी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।समारोह को संबोधित करते हुए महुआ विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के संभावित उम्मीदवार संजू देवी ने कहा कि अभी तक विभिन्न राजनीतिक घराने के लोग ही महुआ से विधायक व मंत्री होने का काम किया है, इसके बावजूद भी महुआ में स्वास्थ्य, शिक्षा ,रोजी रोजगार की हालत बहुत ही खराब है ।महुआ की सम्मानित जनता यदि जन सुराज पार्टी से मुझे मौका देती है तो सर्वप्रथम बेरोजगारी ,पलायन, स्वास्थ्य शिक्षा पर कार्य करने का काम करूंगी । क्षेत्र में नेतरहाट जैसे विद्यालय की स्थापना करके उच्चतम श्रेणी के शिक्षण व्यवस्था की जाएगी ताकि गरीब से गरीब के बच्चे की उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं।आज गांव में नौजवान देखने को नहीं मिलता है ,रोजी रोजगार के लिए कोई दिल्ली, कोई मुंबई, कोई गुजरात जा जा कर दर दर की ठोकरे खाता है, जिल्लत की जिंदगी जीता है, उसे दूर करने के लिए महुआ की जनता को भी जाति पार्टी ,धर्म मजहब से ऊपर उठकर जन सुराज के उम्मीदवार को वोट देकर जिताना होगा ,तभी महुआ का विकास होगा ।इस मौके पर प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय गौतम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 35 वर्षों के लालू नीतीश के शासन में बिहार की जो दुर्गति हुई है , इससे निकलने के लिए एक बार जन सुराज के उम्मीदवार को मौका दे। समारोह की अध्यक्षता हरिवंश ठाकुर तथा संचालन धनंजय सिंह ने की। इस मौके पर पार्टी के जिला अभियान समिति संयोजक बैजनाथ चौधरी , सकलदीप राम ,एहसान अली ,शिव कुमारी देवी, पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार अवधेश पासवान ,वैशाली जिला चुनाव प्रभारी लालदेव कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार शर्मा, मनोज कुमार सिंह ,युवा नेता मंजय कुमार ,सुनील शर्मा, विनय झा ,विमल चौधरी, विजय कुमार ठाकुर ,अखिलेश पासवान, जिला महासचिव अरविंद राय, पूर्व जिला महासचिव राजदेव ठाकुर, पूर्व जिला मुख्य प्रवक्ता सुधीर मालाकार सहित हजारों लोगों की उपस्थिति रही।