August 21, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

मशाल प्रतियोगिता में गोरौल ओवर ऑल चैंपियन रही ।

1 min read

मशाल प्रतियोगिता में गोरौल ओवर ऑल चैंपियन रही ।

बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन पी एम श्री उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, महुआ के प्रांगण में दिनांक 18 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक किया गया। इसके अंतर्गत खेल विधाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की गई है। खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज अंडर- 16 बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता हुई। सभी सफल प्रतिभागियों को अनुमंडल पदाधिकारी महुआ एवं जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने सम्मानित किया। इस अवसर पर जियाउल हक, शिक्षा विभाग, मीडिया संभाग प्रभारी, ऋतु राज जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली, उच्च विद्यालय सिंघाड़ा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, कस्तुरबा गांधी के नीलम मैम को अनुमंडल पदाधिकारी वैशाली द्वारा मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी महुआ (भा०प्र०से) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की महत्वाकांक्षी सोच है, जो बिहार राज्य के शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। आप सभी प्रतिभागी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ खेल में भाग लेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले का नाम रौशन करें। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी वैशाली ने कहा कि यह खेल प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, संकुल स्तर , प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर आयोजित है । प्रतिभागियों को विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित एवं पोषित करने तथा पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किय। अंडर 16 बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में नूतन कुमारी , गोरौल प्रथम, अंकिता कुमारी ,देसरी द्वितीय खुशबू कुमारी, पातेपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 800 मीटर की दौड़ अंडर 16 बालिका वर्ग में पायल सिंह , हाजीपुर प्रथम, काजल कुमारी महुआ द्वितीय तथा संजू कुमारी भगवानपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी दौड़ बालक वर्ग में रंजन कुमार राय महनार प्रथम, अमन कुमार हाजीपुर द्वितीय तथा जुगनू कुमार देसरी तृतीय वहीं 800 मीटर की दौड़ में निशांत कुमार भारती राजापाकर प्रथम, सक्षम कुमार हाजीपुर द्वितीय तथा अंकित कुमार पटेढी बेलसर तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद अंडर 16 बालिका वर्ग में निधि जंदाहा प्रथम, रूपा सहदेव बुजुर्ग द्वितीय तथा प्रीति महनार तृतीय, बालक वर्ग में अंकित महनार प्रथम, राहुल हाजीपुर द्वितीय तथा प्रिंस सहदेई बुजुर्ग तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 क्रिकेट बॉल थ्रो बालक वर्ग में अरविंद कुमार राघोपुर प्रथम,विवेक कुमार लालगंज द्वितीय,दिव्यांशु कुमार हाजीपुर तृतीय वहीं बालिका वर्ग में रेखा कुमारी राजापाकर प्रथम ,राधा कुमारी लालगंज द्वितीय तथा पूजा कुमारी महुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में महुआ वीनर और गोरौल रनर रही। फुटबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग में पातेपुर विनर तथा बिद्दुपुर रनर एवं कवड्डी बालिका वर्ग में चेहरा कला वीनर, हाजीपुर रनर रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार अमरेश, धीरज कुमार, सुबोध कुमार चौधरी , हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव,अमित कुमार सिंह , सुरेश कुमार,राहुल कुमार ,आशुतोष कुमार ,धीरज वर्मा ,छोटेलाल ,राजन कुमार, साक्षी राय ,अनीता, ज्योति यादव, प्रदीप कुमार गौतम, विपिन कुमार ,मथुरा प्रसाद ,कलीम आरफी, कैलाश सिंह, विशाल कुमार, रितिका स्वराज,कुंदन कुमार , अंकित कुमार , मोहित कुमार, तौखिर आलम, गौतम कुमार, गौरव कुमार, प्रवीण कुमार, विजेंद्र प्रसाद विमल प्रमुख है। कार्यक्रम के अंत में जिला खेल पदाधिकारी, वैशाली ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ मशाल कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.