August 22, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ में एनडीए घटक दलों की बैठक में विधानसभा सम्मेलन कराने पर चर्चा

महुआ में एनडीए घटक दलों की बैठक में विधानसभा सम्मेलन कराने पर चर्चा

25 अगस्त को महुआ के गांधी मैदान में एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन, बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गए विभिन्न निर्णय

रिपोर्ट :महुआ से रेणु सिंह

आगामी 25 अगस्त को महुआ के गांधी मैदान में एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का महुआ विधानसभा स्तरीय सम्मेलन होगा। इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को यहां जवाहर चौक स्थित सभा भवन में घटक दलों के सभी पदाधिकारियों और वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए।
यहां बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित घटक दलों में भाजपा, जदयू, लोजपा रा, रालोमो और हम के प्रदेश से लेकर जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चाहे जिस दल को यहां जगह मिले और जो उम्मीदवार होंगे। उन्हें भारी मतों से जिताकर विधानसभा के लिए भेजा जाएगा। बैठक में जदयू के प्रदेश महासचिव जागेश्वर राय, पूर्व प्रत्याशी डॉ आसमा परवीन, प्रो वेद प्रकाश पटेल, अजय भूषण दिवाकर, विनोद कुमार सुमन, अर्जुन पटेल, भाजपा के विधानसभा संयोजक पंकज यादव, विधानसभा प्रभारी संजीव जायसवाल उर्फ बबलू चौधरी, सभी मंडलों के अध्यक्ष दीपूदत्त चौधरी, रमैया सिंह, संजीव कुमार पटेल, रविंद्र कुशवाहा, लोजपा के वरीय नेता संजय सिंह, श्रीकांत पासवान, संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला मिडिया प्रभारी गुड्डु कुमार जायसवाल, महुआ प्रखंड अध्यक्ष उदय प्रकाश सिंह, चेहराकला प्रखंड अध्यक्ष मदन पासवान, महेश साह, रंजीत झा, रालोमो के प्रदेश नेता ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, गन्नौर सिंह, अकिलदेव सिंह, आरके डेयरी के संचालक रंधीर कुमार, उमेश सिंह, कमल सिंह, हम के जिला अध्यक्ष अरविंद पासवान आदि ने कहा कि महुआ विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है और उन्हें भारी मतों से जिताया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.