महुआ में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शांति वातावरण में शुरू महुआ के निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
1 min read
महुआ में स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा शांति वातावरण में शुरू
महुआ के निरसू नारायण कॉलेज सिंघाड़ा को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
रिपोर्ट :महुआ से रेणु सिंह
डॉ भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा गुरुवार को महुआ के सिंघाड़ा स्थित निरसू नारायण कलेजा शांति व्यवस्था के बीच शुरू हुई। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रथम दिन कॉलेज प्रशासन को परीक्षा लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि मेहनत के बाद परीक्षा का सफल संचालन भी शुरू हुआ।
पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी, गृह विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र और हिंदी की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र और अंग्रेजी की परीक्षा ली गई। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ प्रो धर्मेंद्र कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक प्रो शिव शरण सिंह, संयोजक प्रो अरविंद कुमार झा, प्रो मिथिलेश, अनुज कुमार सिंह आदि सक्रिय होकर शांतिपूर्ण परीक्षा ले रहे हैं। बताया गया कि यहां कॉलेज में बीएमडी कॉलेज दयालपुर, विश्वनाथ राय डिग्री कॉलेज नीरपुर पातेपुर, अक्षयवट राय कॉलेज महुआ, एलएन कॉलेज भगवानपुर, पंडित बेदानंद उमेश मिश्रा राम जानकी कॉलेज महुआ के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। जिसमें 25 सौ परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य द्वार से प्रवेश करते हैं परीक्षार्थियों को उन्हें बैठने की जगह को बताया जा रहा है ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो। वही उनके लिए विभिन्न सुविधाएं की व्यवस्था की गई है।