13 वर्षीय सोनिली कुमारी और 14 वर्षीय कालू कुमार की मौत पोखर में डुबने से हुई , गांव में मचा कोहराम।

13 वर्षीय सोनिली कुमारी और 14 वर्षीय कालू कुमार की मौत पोखर में डुबने से हुई , गांव में मचा कोहराम।
वैशाली:चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत सराय अफजल वार्ड नम्बर 13 के निवासी संजय दास जो कडौना चौक से पश्चिम स्थित है इसी गांव 13 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी जो अष्टम वर्ग की छात्रा थी और 14 वर्षीय कालू कुमार भी अष्टम वर्ग का छात्रा जिस का देहांत दिन के दोपहर में पोखर में नहाने के क्रम में डुब जाने से हुई इस खबर को सुनते ही लोगों का तांता लग गया देखने के लिए गांव में मातम छाया गया है इस खबर को मिलते ही कटहरा थाना प्रभारी अपने प्रशासनिक बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लिया और मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पुर भेज दिया गया