रालोजपा ने चौपाल लगाकर सुनी दलितों की समस्या महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के छितरौली में लगाया चौपाल
1 min read
रालोजपा ने चौपाल लगाकर सुनी दलितों की समस्या
महुआ के शेरपुर मानिकपुर पंचायत के छितरौली में लगाया चौपाल
महुआ। रेणु सिंह
रालोजपा द्वारा गुरुवार को महुआ प्रखंड के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत छितरौली दलित बस्ती में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। चौपाल में लोगों ने समस्याओं को रखा। जिस पर पार्टी नेताओं ने सरकार को कोसते हुए जिम्मेवार ठहराया।
पार्टी के जिला अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता द्वारा आयोजित चौपाल में पहुंचे पार्टी के युवा नेता यशराज ने कहा कि सरकार अपने आप पीठ थपथपा रही है। लोगों को जगह-जगह पर उलझा रखी है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। कहीं भी लोगों को सरकारी लाभ ठीक ढंग से नहीं मिल रहा है। मौके पर उपस्थित पार्टी के वरीय नेता जंदाहा खोपी निवासी प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सिंह नकुल, दलित सेना के घनश्याम कुमार दाहा, शिवनाथ पासवान, प्रकाश कुमार चंदन, सत्यनारायण शर्मा, गौरीशंकर पासवान, सुनील सिंह, नागेंद्र सिंह, राजू दास, मनीष पासवान, बबलू पासवान, धर्मवीर पासवान, शंभू पासवान, सुनील कुमार आदि ने भी समस्या को लेकर सरकार पर विभिन्न आरोप लगाए। यहां चौपाल में महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने, पीएम आवास की लाभ से वंचित रहने, किसी भी काम के लिए कर्मचारियों द्वारा नजराना मांगने को रखा। चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक भीड़ रही। स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष पारस गुप्ता ने किया। इधर महुआ आने में यशराज का स्वागत वृक्षी चौक पर प्रकाश कुमार चंदन के नेतृत्व में किया गया।