जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से भाई बहन की दर्दनाक मौत

जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में डूबने से भाई बहन की दर्दनाक मौत
महुआ। रेणु सिंह
चेहराकलां प्रखण्ड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा पंचायत के सराय अफजल गांव निवासी संजय साह के 12 वर्षीय सोनाली एवं 10 वर्षीय सुधांशु की मौत बाघी चवंर स्थित पोखर में डुबने से मौत हो गई। भाई बहन के मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। परिजनों में मची कोहराम। गांव में छाई मातमी सन्नाटा। घटना की सूचना पर गोरौल थाना के एस आई सुनील कुमार दल बल के साथ पहुँच कर मृतक के घर से घटना स्थल तक का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चेहराकलां प्रखण्ड क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा पंचायत के सराय अफजल गांव निवासी संजय साह 12 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ कल्लुआ दोनों भाई बहन घर से सटे उत्तर बाघी चंवर में बकरी चराने गया था। इसी दौरान बकरी को हड़काने के लिए कल्लुआ आगे बढ़ा कि अचानक जेसीबी से खोदे गहरे गढ्ढे पानी में जा गिरा। भाई को गिरते देख बहन दौड़ते हुए बचाने का प्रयास किया। पर भाई को बचा तो नहीं पायी और खुद भी गहरे में समा गयी। आस पास में बकरी चरा रही महिलाओं ने भाई बहन को डुबते देख बच्चे को बचाने का शोर मचाया। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुटी। भाई बहन को बाहर निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेहराकलां में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने भाई बहन को मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाई बहन थे।
जिनमें सुरभि कुमारी एवं शिवम् कुमार को छोड़ सोनाली कुमारी एवं सुधांशु कुमार उर्फ कल्लुआ अपने गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराय अफजल क्रमशः कक्षा 5 एवं 3 छात्रा एवं छात्र था। घटना स्थल मनियारी थाना क्षेत्र होने के कारण मनियारी थाना की पुलिस देवव्रत ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एण्ड अस्पताल मुजफ्फरपुर में भेज दिया है।