August 28, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर मदरसा मदीनातूल उलुम खानकाह क़ादरी फकुली में हुई बैठक ,

जुलूस ए मुहम्मदी को लेकर मदरसा मदीनातूल उलुम खानकाह क़ादरी फकुली में हुई बैठक ,

रिपोर्ट जाहिद वारसी।

 

वृहस्पतिवार को जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर फकूली मदरसा मदीनातूल उलुम खानकाह क़ादरी में हुई बैठक इस बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शदर मदरिश मौलाना हाशिम साहब ने कहा हम लोग हर साल मोहम्मद शललाह व आलेही वसल्लम का जन्मदिन मनाते हुए आ रहें और इस वर्ष भी मनाएंगे आने माह माह 5 सितंबर शुक्रवार को प्यारे नबी का जन्म दिन मानाएंगे और मनाते रहेंगे , मोहम्मद शललाह व आलेही वसल्लम सिर्फ हमारे नबी नहीं है वो सभी के लिए रहमत बन कर इस दुनिया में आये और जात पात से उपर उठकर सभी को गले लगाया छुआ छूत काले गोरे का भेद भाव मिटाया जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद किया अमन शांति का पैगाम दिया हम उसी नबी को माननेवाले है, तो हमें भी दुनिया को अमन शांति का पैगाम देना है और अमन शांति के साथ नबी के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए खुराफात से बचना चाहिए , जुलूस में डीजे की कोई जरूरत नही है दिखावे से हम नबी के आशिक नही बन सकते है, हम जुलूस लेकर चले तो उससे किसी को परेशानी नहीं हो, रास्ते में चलें आराम से चले, और साथ ही कहा कि इस बार 12 रब्बिउल अव्वल जुमा के दिन पड़ा है इस लिए हम सभी लोग सुबह 9 बजे तक गोरौल प्रखंड के प्रांगण में इकट्ठा हो जाएं । इस मौके पर मौलाना नौशाद, मौलाना शमीम अख्तर, इरशाद अहमद, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद इस्लाम मो जमाल, शमशाद अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.