अहमदाबाद से गांव पहुंचा युवक का शव परिजनों में मचा कोहराम

अहमदाबाद से गांव पहुंचा युवक का शव परिजनों में मचा कोहराम
महुआ। रेणु सिंह
गुजरात के प्रदेश के अहमदाबाद शहर के हिमालाया फोरवेज निर्माण कम्पनी में एक माह पूर्व गये कार्य करने गये 22 वर्षीय युवक की शव पैतृक गांव चकौलिया पहुंचते ही मची कोहराम। मातमी सन्नाटा के बीच मौत से जुड़े तरह तरह के सवाल उभरें।
कटहरा थाना क्षेत्र चकौलिया गांव निवासी आनंद राम के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को अपने ही मौसा मनीष कुमार के पहल से गुजरात प्रदेश के अहमदाबाद शहर में हिमालाया फोरवेज सड़क निर्माण कार्य में एक माह पूर्व में लगया गया था। जहाँ बीते सोमवार को मौत होने की सूचना कम्पनी द्वारा परिजनों को दिया गया था। मृतक के पिता आनंद राम ने अहमदाबाद से अपने मृतक पुत्र अंकित कुमार का शव पोस्टमार्टम कराकर अपने पैतृक गांव चकौलिया लाया। जहाँ हिन्दु रीति रिवाज के तहत दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता द्वारा कि कम्पनी ने कहा कि अंकित कुमार सुसाइड कर लिया है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा।
मृतक मातापिता के साथ परिजनों का कहना है कि एक माह पूर्व में उक्त कम्पनी में कार्य करने ही गया है उसे सुसाइड करने की नौबत आने की किसी भी पहल प्रतित नहीं होता है। निश्चित रूप से सुसाइड के आड़ में उसे हत्या कर दी गई है।