राजीव प्रताप रूढ़ी का महुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
1 min read
राजीव प्रताप रूढ़ी का महुआ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
माला पहनकर पगड़ी और अंगवस्त्र किया भेंट, समस्तीपुर जाने के क्रम में जगह-जगह भाजपाइयों ने रूढ़ी के काफिला को रोककर किया स्वागत
महुआ। रेणु सिंह
समस्तीपुर जाने के क्रम में छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने महुआ में जगह-जगह रोककर स्वागत किया। इस दौरान भाजपाइयों ने उन्हें माला के साथ अंग वस्त्र और पाग भेंट कर सम्मानित किया।
गुरुवार को हाजीपुर से समस्तीपुर मार्ग में प्रवेश करते ही जगह-जगह कार्यकर्ता खड़े होकर जय सांगा के नारे लग रहे थे। उधर फुलवरिया में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता खड़े होकर जय सांगा के नारे लग रहे थे। महुआ से समस्तीपुर रोड में प्रवेश करने पर छतवारा हनुमान मंदिर के पास भाजपा नेता गौरीशंकर सिंह, अरविंद सिंह, दीपूदत्त चौधरी, मिथिलेश सिंह, संजीव पटेल, कुशहर में अरुण सिंह, मिथुन सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। हरपुर बेलवा में रमैया सिंह, धीरू सिंह, सुनील चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उधर गाड़ा में भाजपाइयों ने श्री रूढ़ी की काफिला को रोककर माला से स्वागत किया। इस दौरान हर जगह जय राणा सांगा के नारे गूंजते रहे।