महुआ में शिक्षण स्थानों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन ।

महुआ में शिक्षण स्थानों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) देश के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में महुआ के कई शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाए गए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने केक काट कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करते हुए उपहार भेंट किया जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणी में प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।दूसरी तरफ समसपुरा बरहर चौक पर शिक्षक प्रेम शरण मालाकार एवं राम प्रवेश के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोचिंग संस्थान के छात्र छात्राओं ने भाग लेकर शिक्षक दिवस समारोह मनाया ।महुआ नगर स्थित कई कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन कर अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।