महाराष्ट्र में “बहार-ए-उर्दू” कार्यक्रम का आयोजन, जावेद अख्तर नवाब मालिक इरफान जामियावाला रहे अतिथि..
1 min read
महाराष्ट्र में “बहार-ए-उर्दू” कार्यक्रम का आयोजन, जावेद अख्तर नवाब मालिक इरफान जामियावाला रहे अतिथि..
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी
मुंबई, महाराष्ट्र माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की ओर से आज “बहार-ए-उर्दू” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जानी-मानी हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि और लेखक जावेद अख्तर, महाराष्ट्र सरकार के माइनॉरिटी मंत्री माननीय माणिक राव कोकाटे, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन समीर क़ाज़ी, वरिष्ठ नेता नवाब मलिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता एवं निर्देशक इरफान जामियावाला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर इरफान जामियावाला ने मंत्री माणिक राव कोकाटे का तहे दिल से आभार प्रकट किया और कहा कि –
> “उर्दू हमारी तहज़ीब और हमारी विरासत की ज़ुबान है। महाराष्ट्र सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए जो पहल की है, वह क़ाबिले-तारीफ़ है। हमें मिलकर एक मज़बूत उर्दू बोर्ड के गठन के लिए काम करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां इस ज़ुबान की खूबसूरती और समृद्ध साहित्यिक धरोहर से जुड़ी रहें।”
कार्यक्रम में उर्दू अदब, शायरी और संस्कृति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जावेद अख्तर ने अपनी शायरी से महफ़िल को रंगीन बनाया और उपस्थित श्रोताओं ने तालियों से उनका स्वागत किया।
माइनॉरिटी मंत्री माणिक राव कोकाटे ने आश्वासन दिया कि उर्दू भाषा और साहित्य के संरक्षण व प्रसार के लिए सरकार गंभीर प्रयास करेगी और उर्दू बोर्ड की स्थापना पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की टीम ने किया और अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।