बिहार के कद्दावर नेता और समाजसेवक इरफान जामियावाला का प्रशांत किशोर से आग्रह की मनोज भारती को बनाये मुखमंत्री चेहरा.
1 min read
बिहार के कद्दावर नेता और समाजसेवक इरफान जामियावाला का प्रशांत किशोर से आग्रह की मनोज भारती को बनाये मुखमंत्री चेहरा.
प्रसिद्ध समाज सेवक, लेखक और फिल्म निर्देशक इरफान जामियावाला ने बिहार की राजनीति को नई दिशा देने वाले जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) से एक महत्वपूर्ण आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार को वास्तव में योग्य और पढ़े-लिखे नेतृत्व की तलाश है तो मनोज भारती से बेहतर चेहरा कोई और नहीं हो सकता।
इरफान जामियावाला ने अपनी अपील में कहा कि –
मनोज भारती चार बार भारत के राजदूत रह चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वे बिहार के गौरवशाली नेताहाट विद्यालय के छात्र रहे हैं, उसके बाद आई.आई.टी से बी. टेक, एम. टेक कि पढ़ाई किया जिसे देश की सबसे कठिन परीक्षा और प्रवेश प्रक्रिया के लिए जाना जाता है।
उन्होंने आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (UPS) और भारतीय अंतरराष्ट्रीय सेवा (IFS) दोनों में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
शिक्षा, प्रशासन और कूटनीति — तीनों क्षेत्रों में उनकी गहरी पकड़ है।
इरफान जामियावाला ने कहा कि –
“आज बिहार की राजनीति को ऐसे ही काबिल और ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है। अगर प्रशांत किशोर सचमुच बिहार को बदलना चाहते हैं तो उन्हें मनोज भारती को जन सुराज की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर चुनाव लड़वाना चाहिए। यह बिहार के भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बहुत नेता हैं लेकिन योग्यता, ईमानदारी और अंतरराष्ट्रीय अनुभव के मामले में मनोज भारती अद्वितीय हैं। ऐसे में जन सुराज को एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने का यह सुनहरा अवसर है।
इरफान जामियावाला
राष्ट्रीय अध्यक्ष: आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम इत्तेहाद फेडरेशन
महुआ, वैशाली, बिहार.
फोन: 9076196374