महुआ विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए डॉ मुकेश रौशन ने कहा अबकी बार युवा सरकार ।
1 min read
महुआ विधानसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए डॉ मुकेश रौशन ने कहा अबकी बार युवा सरकार ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) महुआ
विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ मुकेश रौशन ने महुआ स्थित मधुर मिलन विवाह भवन में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले बार जब मुझे महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया था ।मात्र 17 दिनों में महुआ के महान जनता ने जो अपना आशीर्वाद दिया ,इसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा ।आशा करता हूं कि आपका आशीर्वाद हम बना रहेगा ।बिहार में 20 वर्षों से नीतीश सरकार से जनता त्रस्त है, इसको इसको हटाने के लिए तथा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए सब भेदभाव को भूलकर एक जुटता का प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक युवा के हाथों में बिहार के बागडोर नहीं आएगी, तब तक बिहार का विकास नहीं होगा। रोजी ,रोजगार का कार्य हो पाएगा ,इसलिए सभी मतदाता से करबद्ध अपील है कि आप सभी तरह के भेदभाव को भूलते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए अपना एक-एक कीमती वोट देकर मुझे जीतने की कृपा करें ।आपकी एक-एक वोट से बिहार में युवा सरकार की गठन होगी और युवाओं रोजी रोजगार का सृजन होगा ।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी तथा संचालन प्रदीप यादव ने की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी ,नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव , रामाशंकर यादव , सरफराज एजाज, संजीत राय मुखिया, जवाहर राय मुखिया, मिंटू राय मुखिया, गणेश राय चेहरा कला, सुबोध राय चेहरा कला,पवन यादव , सरफराज एजाज, मनीष राज,यवा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, रणविजय यादव, मोहम्मद खुरशीद, सुरेश सिंह, मुकेश राय, भोला सिंह,संजय पासवान के साथ हजारों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
