बिहार में 14 नवंबर को पुनः बनेगी एनडीए सरकार : चिराग पासवान ।
1 min read
बिहार में 14 नवंबर को पुनः बनेगी एनडीए सरकार : चिराग पासवान ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन महुआ विधानसभा के उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन राष्ट्रीय लोक जन शक्ति रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता पुनः एक बार एनडीए की सरकार बनेगी, जिसे कोई नहीं रोक सकता है ।विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्षी गठबंधन अपने घटक दलों के साथ समन्वय नहीं बन सका ,वो बिहार को क्या चला पाएगा ।बिहार की जनता एक बार पुनः एनडीए सरकार बनाने के लिए आतुर है । बताते चले की महुआ विधानसभा क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित महाराणा प्रताप खेल मैदान में एनडीए समर्थित प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में लोजपा रा के सुप्रीमो चिराग पासवान का आगमन हुआ। वो यहां आकाश मार्ग से हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचे। उनके आगमन की सूचना पूर्व से पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली थी,जिसे लेकर अपने नेता व केंद्रीय मंत्री चिराग की एक झलक पाने को बड़ी संख्या में उक्त स्थल प्रशंसकों की भीड़ एकत्रित हो गई। व्यवस्था दुरुस्त रखने के दृष्टिकोण से महुआ थाने से दर्जनों सशस्त्र बल के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात दिखे। समारोह को संबोधित करते हुए महाराजगंज के भाजपा सांसद वह पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार ही कुछ कर सकती है अन्यथा महागठबंधन केवल लुट खसोट की नीति में लगी रहती है इसलिए आप सबों से निवेदन है एनडीए समर्थित उम्मीदवार संजय सिंह को भारी मतों से जीता कर बिहार विधानसभा में भेज कर महुआ क्षेत्र के विकास का एक नया अध्याय की शुरुआत करें ।इधर चिराग के आगमन पर मंच पर मौजूद रहे जिला उपाध्यक्ष निहाल कुमार टाइगर , सुबोध पासवान, श्रीकांत पासवान, मनीष यादव, बीजेपी नेता संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह,रालोमो प्रखंड अध्यक्ष अकिल देव सिंह, प्रदेश सचिव उमेश सिंह, दिनेश पासवान,जिला प्रधान महासचिव सरोज कुमार उर्फ लाला सिंह, समाजसेवी विजय कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,दीपक कुमार,ज्वाला प्रसाद सिंह, पूर्व सरपंच देवेंद्र पासवान, रालोमो युवा मोर्चा नेता कुंदन सिंह, रणधीर सिंह के द्वारा फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लोजपा रा के सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि अगले 5 साल बिहार का स्वर्णिम काल होगा। 2047 में भारत के साथ बिहार भी विकसित राज्य होगा। युवाओं को रोजगार और छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए अन्य प्रदेश में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यहां जो उम्मीदवार भेजा गया है अगर उसको आप लोगों ने आशीर्वाद दिया तो सरकार में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। 14 नवंबर को रिजल्ट जारी होगा और मोदी-नीतीश नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। अगर गलती से दूसरा प्रतिनिधि आया तो 5 साल सरकार नहीं होने का बहाना बनाते रह जाएगा, इसलिए आप सब एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को विजय बनाएं।
