कृषक कल्याण समिति ने आयोजित की ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ।
1 min read
कृषक कल्याण समिति ने आयोजित की ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के परसौनिया ग्राम स्थित कृषक कल्याण समिति सह पुस्तकालय के तत्वाधान में ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का गुदरी परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जाने-माने जादूगर प्रोफेसर विनोद पटेल, आर के डेयरी के संचालक रणधीर कुमार एवं जाने माने दंत चिकित्सक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महुआ विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र चुनाव लड़ रही डॉक्टर आसमा परवीन ने आयोजक मंडली को धन्यवाद देते हुए भाग ले रहे छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस मौके पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज में आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर 151 अंक के साथ प्रथम ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओस्ती 87 अंक के साथ द्वितीय, 83 अंक के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ओस्ती तथा तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनिया प्राप्त किया । सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओस्ती प्रथम ,आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जा नगर द्वितीय ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनिया तृतीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर ओस्ती चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष शिवनाथ सिंह,सचिव डॉ विश्वनाथ सिंह, संचालक डॉ अजय कुमार एवं डॉ आफताब आलम, स्कोरर मनीष कुमार, स्टॉपवॉच पर आर्यन कुमार, मंच व्यवस्था विराट सिंह, अखिलेश कुमार सुमन, सुरेश कुमार निराला, पंकज कुशवाहा, जगन्नाथ प्रसाद, मोनाजिर हसन, नरेश ठाकुर, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के जज आनंद कुमार, मुख्य अतिथि प्रो विनोद पटेल, डॉ आसमां परवीन, रणधीर कुमार, शिक्षाविद अशरफी सिंह,प्रभात कुमार,मंजेश कुमार,अरविंद कुमार, विकास कुमार, अनूठ कुमार,म्यूजिशियन रमेश कुमार,मनोज कुमार,गुलाब पासवान सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।
