एनडीए समर्थित प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
एनडीए समर्थित प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
महुआ। रेणु सिंह
एनडीए समर्थित और लोजपा रा के प्रत्याशी संजय सिंह गुरुवार को महुआ के विभिन्न गांव में घूम कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समयमें महुआ का चौमुखी विकास होगा और यहां के लोगों को सम्मान भी मिलेगा।
संजय सिंह कार्यकर्ताओं के साथ कई गांव का भ्रमण किया और लोगों से वोट देने के लिए अपील की। वे प्रेमराज स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में भी पहुंचे। मुख्यमंत्री वैशाली विधानसभा क्षेत्र के गोरौल प्रखंड अंतर्गत प्रेमराज हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। मंच पर उन्होंने उम्मीदवार को विजय माला भी पहनाया। संजय सिंह के साथ काफी संख्या में एनडीए के सभी पांचो घटक दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
