October 24, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगी : प्रेमा चौधरी ।

1 min read

बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगी : प्रेमा चौधरी ।

रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार / सुधीर मालाकार

पातेपुर (वैशाली )विधानसभा के लिए महागठबंधन व एनडीए के बीच महज एक चुनाव नहीं बल्कि आरपार की लड़ाई है। यह बिहार और बिहारियों की अस्मिता से जुड़ा है। जनता में सत्ता परिवर्तन की अकुलाहट है। बिहार की जनता अपनी पीड़ा-व्यथा के रूप में एंटी वोट कर वर्तमान डबल इंजन की कथित सरकार पर भड़ास निकाल सके इसके लिए महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं को आगामी 06 नवंबर को बूथ तक पहुंचाना होगा।
यह बातें पातेपुर की पूर्व विधायक सह राजद से पातेपुर प्रत्यासी प्रेमा चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। बुधवार को पातेपुर के नीरपुर स्थित विश्वनाथ राय डिग्री कॉलेज कैंपस में आयोजित महागठबंधन के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया था। विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत, गांव व वार्ड से बड़ी संख्या में कार्यकता पहुंचे थे। महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती चौधरी ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सत्ता परिवर्तन का सूत्रधार बनने की अपील की। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने पार्टी राजद व पार्टी नेता सह मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव के विजन और उनकी बिहार विकास के प्रति सोंच से लोगों को अवगत कराया। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो मकबूल की अध्यक्षता व कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि तारक चौधरी के संचालन में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में पूर्व एमएलसी विष्णुदेव राय के पुत्र वरिष्ठ राजद नेता उपेंद्र यादव, युवा राजद नेता अभिषेक चौधरी, रामचंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, सीताराम राय, मनीष यादव, शम्भू यादव, कुन्तलाल साह, विनय सिंह, पूर्व मुखिया ललित राय, मो अनूठे, मो शहाबुद्दीन मुन्ना, प्रो गणेश राय, माले नेता उमेश राय, किशोरी सहनी सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | az by contact for website development.