एनडीए के बागी प्रत्याशी डॉ. आसमा परवीन को मिल रहा महिलाओं का अपार जन समर्थन ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
महुआ (वैशाली)विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के बागी प्रत्याशी डॉ. आसमा परवीन ने अपना जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। जनसंपर्क अभियान में डॉक्टर प्रवीण के पक्ष में जनता का उत्साह दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत में हुए जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों की भारी भीड़ देखने को मिला। डॉ आसमा परवीन ने अपने चुनाव चिन्ह फलों की टोकरी पर मतदाताओं से वोट करने की अपील की। डॉ. परवीन ने कहा उनका उद्देश्य क्षेत्र के हर वर्ग की आवाज़ को सदन तक पहुंचना है,चाहे वह महिला सशक्तिकरण की बात हो, शिक्षा का विस्तार हो, या युवाओं के रोजगार के अवसरों का निर्माण। उन्होंने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानती हैं, सत्ता का साधन नहीं ,इसलिए जनता की उम्मीदवार बनकर विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षों से समाज का सेवा कर रही हूं। सभी जनता से भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने का अपील की । जनता ने डॉ. आसमा परवीन के विचारों और सादगीपूर्ण स्वभाव से प्रभावित होकर “अबकी बार बदलाव की सरकार, जनता की उम्मीदवार डॉ. आसमा परवीन” के नारे भी लगाए। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि लंबे समय बाद किसी उम्मीदवार ने उनके दरवाजे पर आकर उनकी समस्याओं को सुना है। वहीं युवाओं ने उन्हें “ईमानदार और शिक्षा से जुड़ी उम्मीदवार” बताते हुए कहा कि डॉ. आसमा परवीन जैसे नेतृत्व की आज महुआ को सख्त ज़रूरत है। डॉ आसमा परवीन की मेहनत कितना रंग लाती है,यह तो मतदान के बाद ही पता चल सकेगा।