आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोक आस्था का महापर्व छठ की प्रस्तुत की आकर्षक भावपूर्ण झांकी ।
आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोक आस्था का महापर्व छठ की प्रस्तुत की आकर्षक भावपूर्ण झांकी ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के सूरतपुर गांव स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लोक आस्था का महापर्व छठ की भावपूर्ण आकर्षक झांकी प्रस्तुत की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित समाजसेवी किसलय किशोर उपस्थित थे।
उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लोक आस्था के महान पर्व छठ की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि छठ है तो बिहार है, बिहार है तो छठ । छठ के बिना बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती । इस अवसर पर विद्यालय की छात्र छात्राओं ने लोक आस्था के महान पर्व छठ की आकर्षक भावपूर्ण झांकी प्रस्तुत की ।उन्होंने पूर्ण विधि विधान के साथ नहा खाए, खड़ना,सझुका एवं विनहुका अर्घ की झांकी प्रस्तुत की। प्रस्तुत झांकी में बच्चों ने पारंपरिक गीतों पर भाव नृत्य का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य सह निदेशक शंकर कुमार मालाकार ने अतिथियों एवं पत्रकारों अंग वस्त्र एवं सुंदरकांड की पुस्तक देकर सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में शिवांगी श्री , सुहानी,सनम ,स्वाति , प्रियांशी, प्रिंस,सगुण,गौतम, आयुष,उमंग, सलोनी,आलोक ,अंकिता ,अविनाश ,अंशु, सोनाक्षी,, अम्बिका,इशिका,सारांश ,आयुषी ,रीति ,अनन्या सहित अन्य शामिल थे।
