पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101 वीं जयंतीमनाई गयी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101 वीं जयंतीमनाई गयी
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
बिदुपुर। जनसेवा एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 101 वीं जयंती राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिदुपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत सहदुल्लहपुर धोबौली के ग्राम उफरौल में श्रद्धा पूर्वक सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय राजनीति के प्रखर स्तम्भ थे जिन्होंने विचारधारा के प्रति अटूट निष्ठा एवं मूल्य आधारित राजनीति के माध्यम से भारत के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया।अटल जी ने लोकतंत्र को हंगामे की जगह संवाद की संस्कृति सिखाईं थी।उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में भारत में सुशासन के एक नए युग का सुत्रपात किया।उनके विचार राष्ट्र निष्ठा और सुशासन की प्रेरणा को जीवंत रखने का प्रतीक है। उनका मार्गदर्शन आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर भाजपा नेता हरेश कुमार सिंह ने सैकड़ों गरीबों के बीच डब्बा बंद खाद्य सामग्री का वितरण किया।
