दिवंगत बनारसी देवी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
दिवंगत बनारसी देवी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
गोरौल (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुरा ग्राम निवासी चूल्हाई प्रसाद भगत की अर्द्धांगिनी दिवंगत बनारसी देवी की श्रद्धांजलि समारोह में गण्यमान लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर इस अवसर पर पूर्ण वैदिक विधि विधान से श्राद्ध कर्म सम्पन्न हुए।श्रद्धांजलि देते हुए अतिथियों ने कहा यह संसार क्षणभंगुर है ,जो यहां आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ेगा।हम इस दुख की घड़ी में दिवंगत आत्मा को शान्ति मिले ,यही ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में ज्योतिबा फुले परिषद के प्रदेश संयोजक प्रोफेसर सुधीर मालाकार,मधुबन मोतिहारी से पधारे सुरेंद्र मालाकार ,संदीप मालाकार, जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत, दीपनारायण भगत, शिक्षाविद दिलीप कुमार भगत, सुरेंद्र भगत,राजीव कुमार ,संजीव कुमार, आलोक कुमार, शत्रुघन भक्त,राजू कुमार,डॉ वीरेंद्र भगत,सुबोध कुमार,अशोक कुमार भगत,लड्डू लाल भगत, राजकुमार भगत, जंग बहादुर भगत ,अमित कुमार सहित हजारों लोग शामिल थे।
