संत बी एस पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 11 वीं स्थापना दिवस समारोह
संत बी एस पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना 11 वीं स्थापना दिवस समारोह।
Report:sudhir Malakar
सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के अंधरावर चौक ,पहाड़पुर तोई स्थित संत बी एस पब्लिक स्कूल में अपना 11 वीं स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया ।समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद पूर्व प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद साहू तथा संचालन प्रोफेसर सुधीर मालाकार ने की ।सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा समारोह की शुभारंभ हुई। इस मौके पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने 11 वर्षों के बी एस पब्लिक स्कूल के सफरनामा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मात्र 20 बच्चों से विद्यालय की स्थापना हुई थी ,आज 700 से अधिक बच्चे इस विद्यालय में अध्यनरत है। नर्सरी से जो विद्यालय आरंभ हुआ था ,आज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परिवर्तित हो चुका है। यह सब स्थानीय बुद्धिजीवियों, अभिभावको एवं शुभ चिंतकों के सहयोग एवं कर्मयोगी शिक्षकों के लगन व परिश्रम के कारण आज विद्यालय इस मुकाम पर पहुंचा है। इस अवसर पर शिक्षा के विकास में शिक्षकों की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें भाग लेते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं में अपने-अपने विचार रखें ।अपने विचार रखने वालों में पूनम कुमारी ,सुषमा झा ,श्रद्धा सिंह ,कंचन कुमारी ,शिल्पी शर्मा, कविता कुमारी ,सरिता कुमारी, विपिन कुमार ,राजू कुमार, दीपक कुमार शर्मा ,डॉक्टर उमाशंकर निराला ,डॉक्टर राम बहादुर सिंह ,रघुनाथ प्रसाद सिंह, वीणा भारती ,ज्योतिराज लाल, महेश्वर सिंह, भगवान प्रसाद साहू, योगेंद्र सिंह ,दीपक कुमार, राम वृक्ष सिंह, रंजन कुमार, दिनेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, वैद्य नाथ शर्मा ,देवेंद्र नाथ सिंह, नागेंद्र झा सहित अन्य गण्यमान लोग शामिल हैं।
